#kanwaryatra #schoolbus #fatehabad #haryana #livehindustan
Kanwar Yatra 2024: Haryana Fatehabad में कांवड़ियों ने School Bus में की तोड़फोड़, Police मूकदर्शक
इस साल कांवड़ यात्रा के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर मारपीट और तोड़फोड़ जैसी तमाम घटनाएं सामने आ रही हैं । हाल ही में हरिद्वार में हरि की पौड़ी के पास ही एक ई-रिक्शा के उनपर हल्के से छूने के बाद कांवड़ियों ने रिक्शा चालक के साथ बदसलूकी की और फिर मारपीट भी बहुत हुई । इसके बाद देश के अलग अलग शहरों से सार्वजनिक स्थलों पर उत्पात मचाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं ।ताजा वीडियो हरियाणा के फतेहाबाद का सामने आया है जहां कांवड़ियों ने सार्वजनिक स्थल पर एक स्कूल बस पर पथराव कर दिया ।